मुझे जाना है भोले के दर पर

चल दिया मैं सबकुछ छोड़ के बाबा तेरे भरोसे
अब तुहि है इस जीवन का सहारा भोले।।

बाबा के इश्क़ में छोड़ के घर,
ये कहता चला में डगर डगर,
मुझे पंहुचा दो उज्जैन नगर,
जहां रहते है महाकालेश्वर ॐ नमः शिवाये
मुझे जाना है बाबा के दर पर
मुझे जाना है भोले के दर पर।।

बाबा के दर को चूमूँगा,
चूमके दर को जुमूँगा,
जहां आके फ़रिश्ते जुकाए सर,
जहां रहते है महाकालेश्वर,
मूजे जाना है बाबा के दर पर
मुझे जाना है भोले के दर पर।।

Trending Shiv Bhajan

मेरे लिए तो सबसे पहले मेरे भोले नाथ

उस दर पे दुनिया आती है,
झोली में अपनी पा ती है,
जहां रहमत होती है सब पर,
जहां रहते हे महाकालेश्वर ॐ नमः शिवाये
मूजे जाना है बाबा के दर पर
मुझे जाना है भोले के दर पर।।

मगन उनकी मोहब्बत मैं हुवा हू,
मैं उस शम्मा का परवाना बना हू,
नज़र आता नहीं उनके सिवा कुछ,
मेरे बाबा से मैं मिलने चला हू,
मुझे जाना है बाबा के दर पर
मुझे जाना है भोले के दर पर।।

जब से बाबा की वफ़ा का दिया जलाया है,
मेरी क़िस्मत नें अजब रंग खिलाया है,
हुवा है एसा करम आज बाबा का मूज पर,
जहां इन पलकों पे मूजे बिठाया है,
मुझे जाना है बाबा के दर पर
मुझे जाना है भोले के दर पर।।

इन शिव भजन को भी देखे –

Leave a Comment