जय हो अंजनी के लाला

जय हो अंजनी के लाला
जय हो बजरंग मेरे बाला
तू तो भगतो पे मेहर करता है

तेरे मंदिर में बाबा मैं रोज आउगा तेरी
तेरी पूजा करू तेरे मैं दर्शन पाउगा
तेरी महिमा गाऊ तुझे मैं रोज धयाऊगा
तेरे द्वारे पे आके मैं शीश जुकाऊगा
जय हो अंजनी के लाला

वीरो में वीर महाबली तू है बजरंग बाला
सब देवो में देव है इक तू ही मतवाला
रोज राम के नाम जपता है तू माला
तेरा सामना न जग में कोई करने वाले
जय हो अंजनी के लाला

Leave a Comment