मेरे खाटू वाले श्याम बेडा कर दे तू पार

सांवरियां नाम तुम्हारो लागे मन जीते प्यारो
सुन मेरी पुकार मेरे खाटू वाले श्याम बेडा कर दे तू पार

हर ग्यारस पे बाबा तेरे दर्शन करने आऊगा
खीर चूरमा ध्वजा निशान श्याम जी तुझे चडाऊ गा
तेरे नाम का हुआ दीवाना बाबा ये जग सारा है
मैं भी आया बड़ी दूर से चलके बाबा तेरे धाम
मेरे खाटू वाले श्याम बेडा कर दे तू पार

तेरे नाम की धूम मची है जग में चर्चा भारी है
सारी दुनिया खाटू नगरी दर्शन करने आ रही है
तेरे धाम का श्याम सांवरियां सब से अलग नजारा हिया
चारो और तेरे नाम की बाबा हो रही जय जय कार
मेरे खाटू वाले श्याम बेडा कर दे तू पार

पी स्टार पे बाबा तेरे नाम का जादू छाया है
छोड़ के दुनिया सारी तुझको अपने दिल में वसाया है
देखू याहा भी दूर दूर तक नजर मुझे तू आता है
ओ मोहन प्यारे तेरी महिमा सब से अप्रम पार
मेरे खाटू वाले श्याम बेडा कर दे तू पार

Leave a Comment