मैया दो ऐसा वरदान सुहागन रहूं सदा

मैया दो ऐसा वरदान सुहागन रहूं सदा
रहे अमर यही अरमान सुहागन रहू सदा

माथे की बिंदिया चाँद सी चमके
दूर रहे सदा बादल गम के भरी मांग रखना ध्यान
मैया दो ऐसा वरदान सुहागन रहूं सदा

सिर पे रहे सदा लाल चुनरियाँ
साजन की रहू सजी सजनिया
रहे हाथो पे मेहँदी निशान
सुहागन रहू सदा

भरी रहे चूडियो से कलाई
लेती रहू प्रीतम की भलाई
पायल की रहे गुंजान
सुहागन रहू सदा

प्रीत पिया की सदा ही पाऊ
गीत सदा माँ तेरे मैं गाऊ
माँ तुम्हे सम्बालो आन
मैया दो ऐसा वरदान सुहागन रहूं सदा

Leave a Comment