बनी बनी रे जोगन भोले बाबा की जोगन
लागी लागी रे लगन भोले बाबा की लगन
बनी बनी रे जोगन भोले बाबा की जोगन
तेरी आँखों से आंखे मिला बेठी
अपना तन मन सब तुझपे लुटा बेठी
तेरे चरणों में सिर को जुका बैठी
अपनी काशी अलग मैं बना बैठी
रंग दे रंग में अपने रंगरेजवा
तेरी जोगन तेरे दर पे आ बेठी
बनी बनी रे जोगन भोले बाबा की जोगन
दिल में लगा है शिव का डेरा
बन हर काम भी मेरा
मैं भोले की भोले मेरा
करती हु हर दम मैं नमन
बनी बनी रे जोगन भोले बाबा की जोगन
मैं हु जोगन भोली भाली
हाथ तमुरा पूजा की थाली
भोले बाबा को चाहने वाली
भोले की धुन में रहती मगन
बनी बनी रे जोगन भोले बाबा की जोगन
किरपा करो मेरे भोले शंकर
मुझको बना लो पैरो का कंकर
मुझपे चला दो तंतर मन्त्र
मिल जाए मुझे तेरे दर्शन
बनी बनी रे जोगन भोले बाबा की जोगन