घनश्याम कृपा करके एक अर्ज मेरी सुन लो

घनश्याम कृपा करके एक अर्ज मेरी सुन लो

Ghanshyam Kripa Karke Ek Arj Meri sunlo Lyrics

घनश्याम कृपा करके,
एक अर्ज मेरी सुन लो,
बन जाऊं मैं दास तेरा,
यह प्रीत अमर कर दो।।

फिल्मी तर्ज – होंठो को छूलो तुम

ना धन का हो लालच,
ना मोह का हो बंधन,
बस गाऊं भजन तेरे,
मेरे भजन अमर कर दो।।

।। घनश्याम कृपा करके… ।।

तुम दया के सागर हो,
प्रभु मुझ पर दया करो,
जो पाप किये मैंने,
घनश्याम वो पाप हरो।।

मैं दर्शन का प्यासा,
प्रभु दरस दिखा जाओ,
बंशी को बजा मोहन,
मेरे मन मे समा जाओ।।

घनश्याम कृपा करके,
एक अर्ज मेरी सुन लो,
बन जाऊं मैं दास तेरा,
यह प्रीत अमर कर दो।।

सिंगर – मुकेश मीणा जी।

इन कृष्णा भजन को भी देखे –

Leave a Comment