मेरी बांसुरी का देदे सुर ताल
Meri Bansuri Ka De De Sur Taal
तेरे बिना सूनी सूनी दिल की नगरिया,
अब तो बजती नहीं है होठो से बंसुरिया,
तू मेरी बांसुरी के दे दे सुर ताल,
कर दूंगा बवाल राधिके,
मेरी बांसुरी का देदे सुर ताल,
वरना कर दूंगा बवाल राधिके।।
तू तो मेरी मोरनी है मैं तो तेरा मोर,
चित को चुराने वाला मैं ही चित चोर हूँ,
गोर काले का मन से निकाल भेद,
वरना कर दूंगा बवाल राधिके।।
तुमसे दूर रहना मेरे दिल को गवारा नहीं,
मुझको शिव एक तेरे कोई और प्यारा नहीं,
जो तूने की मेरे बातो की टाल,
तो मैं करदूंगा बवाल राधिके,
मेरी बांसुरी का देदे सुर ताल,
वरना कर दूंगा बवाल राधिके।।
कहता अनाड़ी मैंने तुझसे किया प्यार,
तुझसे मिलने को दिल रहता बेकरार,
बेकार दिल को जल्दी ले संभल,
मेरी बांसुरी का देदे सुर ताल,
वरना कर दूंगा बवाल राधिके।।
तेरे बिना सूनी सूनी दिल की नगरिया,
अब तो बजती नहीं है होठो से बंसुरिया,
तू मेरी बांसुरी के दे दे सुर ताल,
कर दूंगा बवाल राधिके,
मेरी बांसुरी का देदे सुर ताल,
वरना कर दूंगा बवाल राधिके।।
Meri Bansuri Ka Dede Sur Taal Radhike Lyrics
इन कृष्णा भजन को भी देखे –
- सागर में नैया कृष्णा कन्हैया डूबती नैया के प्रभु तुम हो
- तेरी कैसी मुझसे यारी तू दाता में भिखारी
- तुम संग प्रीत लगाई मोहन
- श्री गोवर्धनवासी सांवरे लाल तुम बिन रहयो न जाये
- मेरी बांसुरी का देदे सुर ताल
- अब मुझे बंसी सुनाना नही बंसी वट पे अब बुलाना नही
- साँवरिया मन भाए गयो रे
- काली कमली वालेया मैं तेरी हाँ सोने नैना वालेया मैं तेरी
- घनश्याम कृपा करके एक अर्ज मेरी सुन लो
- ओ बाँसुरी वालेडया अखियाँ तेरे नाल लड़िया
- ओ कान्हा अब आ जाओ
- मेरे बंसी वाले कृष्ण कन्हाई ढूंढे तुझे ममता मेरी