हमने माना तुमने माना माना सब ने माना हम ने माना
माना सती दादी जी का सारा जग दीवाना
हमने माना तुमने माना माना सब ने माना हम ने माना ।।
धाम भड़ूनदा की है ये महारानी
झोलियाँ है भरती मोटी सेठानी
माना माँ के मंदिर में आकर के शीश झुकाना
हमने माना तुमने माना माना सब ने माना हम ने माना ।।
यु तो है मैया के नाम हजारो दादी कहो या माँ माँ पुकारो
पल में दोडी आयेगे बस भाव से बुलाना
हमने माना तुमने माना माना सब ने माना हम ने माना ।।
आपने भगतो पे मैया प्यार लुटाती मान समान देती माना सती दादी
सोरव मधुकर मांग ले तू भी मौका चुक न जाना
हमने माना तुमने माना माना सब ने माना हम ने माना ।।
रानी सती माँ के भजन देखे
- सुनो जी हम दादी वाले हैं
- मैया ने रिझावन खातिर भेजो बाबो श्याम
- दादी जी के मंदरिये मोर नाचे
- ओ मेरी प्यारी दादी देख तेरी बेटी आई
- बनू दास जनम जनम तक
- मेरे सिरहाने खड़ी है दादी सर पे हाथ फिराती है
- दादी जी थारा कस के पकड़ लिया पाँव
- थे झूलो री म्हारी मायड़ तो मन हरषे
- दादी जी म्हाने प्यारो प्यारो लागे थारो नाम
- बड़ी आस लगी तुमसे तेरी और निहारूं मैं