मैं तो तीरथ करने आई बाहुबली चरणों में आई
Main Tirath Karne Aai Bahubali Charno Me Aai
मैं तो तीरथ करने आई बाहुबली के चरणों में आई,
मैं तो तीरथ करने आई बाहुबली के चरणों में आई,
मेरा बेड़ा लगा दो पार प्रभु जी आई हूं तेरे द्वार,
मेरा बेड़ा लगा दो पार प्रभु जी आई हूं तेरे द्वार ।।
आई है गुड़िया दर के लायी है लुटिया भर के,
मैं भी नभन करा लूँ प्रभु जी,
मैं तो दूर से चलके आई तेरे दर्शन करने आई,
मेरा बेड़ा लगा दो पार प्रभु जी आई हूं तेरे द्वार
मैं तो तीरथ करने आई बाहुबली चरणों में आई।।
मैं दुनियाँ छोड़ के आई मैं पिंजरा तोड़ के आई,
तुम्हीं हो तारण हारी प्रभु जी,
मैं तो अभिषेक करवाऊं पापी कर्मों को छुड़ाउ,
मेरा बेड़ा लगा दो पार प्रभु जी आई हूं तेरे द्वार
मैं तो तीरथ करने आई बाहुबली चरणों में आई।।
मैं तो तीरथ करने आई बाहुबली के चरणों में आई,
मैं तो तीरथ करने आई बाहुबली के चरणों में आई,
मेरा बेड़ा लगा दो पार प्रभु जी आई हूं तेरे द्वार,
मेरा बेड़ा लगा दो पार प्रभु जी आई हूं तेरे द्वार।।
Main Tirath Karne Aai Bahubali Charno Me Aai
इन जैन भजन को भी सुने –
- प्रभु पार्श्व तेरा दरबार मेरे मन को लुभाता है
- जैन धर्म हमे प्राणों से भी प्यारा है
- झंडा फ़हराओ केसरिया
- हरपल दर्शन री आस टूट्या कर्मारा बन्धन है
- मैं तो तीरथ करने आई बाहुबली चरणों में आई
- जो बंधन तोड़े उसे महावीर कहते है
- गुरु ज्ञान की हो बरसात आप के वचनो से
- लाखो चाँद खिले हो जैसे मुख है
- लाखों चाँद खिले हो जैसे
- चांदनपुर के गाँवों में बुला ले रे वीरा
- जीवन है पानी की बूँद कब मिट जाए रे