सुबह सुबह बोलो सरस्वती माता

सुबह सुबह बोलो सरस्वती माता

Subah Subah Bolo Sarswati Mata

सुबह सुबह बोलो सरस्वती माता,
मैया की पग झोली से जोड़ो नाता,
तकदीर तेरी भी बन जायेगी,
जीवन की गाडी चल जायेगी,
दुनिया में तेरा यश फैलेगा राक्षक हर सुख पाता,
सुबह सुबह बोलो सरस्वती माता की जय।।

मैया जी उत्तम वाणी देंगी,
कंठ में तेरे आके वासेगी,
जो मांगो गे तुम्हे वो मिलेगा खाली न कोई जाता,
सुबह सुबह बोलो सरस्वती माता।।

मैया जी ज्ञान की गरिमा देंगी,
जीवन सफल इस जग में करेंगे,
भाग्य की रेखा बदल जाती है जो इनका गुण गाता,
सुबह सुबह बोलो सरस्वती माता।।

मैया जी नव चंग नव लेह भरेगी,
तुम साधना में रहो सुख मिलेगी ,
मैया उनका ध्यान है रखती जो मैया को ध्याता,
सुबह सुबह बोलो सरस्वती माता।।

विनय बिहारी प्रिय नित गाये,
हिरदये पुष्प माँ के चरण में चढ़ाये,
तुम भी चढ़ाओ करो कर्म अपना,
खुल जाए किस्मत का खाता,
सुबह सुबह बोलो सरस्वती माता।।

Subah Subah Bolo Sarswati Mata

इन माँ सरस्वती भजन को भी देखे –

Leave a Comment