वो नसीबो से ज़्यादा दे रहा है
Bin Paani Ke Naav Khe Raha Hai Hindi Lyrics
बिन पानी के नाव खे रहा है,
वो नसीबों से ज़्यादा दे रहा है ॥
भूखे उठते है पर भूखे सोते नहीं,
दुःख आते है हम पर तो रोते नहीं,
दिन रात खबर ले रहा है ॥
मेरा छोटा सा घर महलो का राजा है वो
मेरी औक़ात क्या महाराजा है वो
फिर भी साथ मेरे रह रहा है ॥
बनवारी दीवाने बड़े से बड़े,
इनके चरणों में कंकर के जैसे पड़े,
फिर भी अर्ज़ी मेरी सुन रहा है ॥
बिन पानी के नाव खे रहा है,
वो नसीबों से ज़्यादा दे रहा है ॥
Bin Paani Ke Naav Khe Raha Hai Hindi Lyrics
इन खाटू श्याम भजन को भी देखे –
- रंगो की महकी खुशबू फागण का महीना आ गया
- हो आयो रे फागण अलबेलो फिर से आ गयो
- कैया घुंघटीयो उठाऊं म्हाने पाप लागे
- श्याम के मेले में भक्तो के रेले में चल खाटू
- भीगी जाए ये खाटू नगरिया ओ श्याम सांवरिया के द्वारे
- खाटू वाला साथ मेरे चल रहा है
- तेरे दर्शन की ललक सँवारे लगाई है
- तुझे जबसे देखा है ओ सांवरे
- ॐ जय श्री श्याम हरे ओ बाबा जय श्री श्याम हरे
- खाटू वाले श्याम बाबा तेरा ही सहारा
- कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आनो है
- दुनिया से ना कोई आस करो बस आस करो एक गिरधर
- दरबार अनोखा सरकार अनोखी खाटू वाले की हर बात अनोखी
- मत भूलो श्री श्याम नाम को जाना सागर पार है
- मत कर चिंता कुछ ना मिलेगा चिंता चित्त जलाए
- श्याम बाबा की जय जय कार बोलो जी बोलो
- ऐसी मस्ती कहा मिलेगी श्याम नाम रस पिले