आया फिर आज शनिवार है
Aaya Fir Aaj Shanivar Hai Lyrics In Hindi
आया फिर आज शनिवार है,
ये तो शनिदेव जी का वार है,
तेल और दीपक तो लेके आ जाओ,
तन पे शनि जी के चढ़ा जाओ,
साढ़े साती से देते तार है
भगतो का करते बेडा पार है,
आया फिर आज शनिवार है,
सूर्ये पुत्र की अध्भुत शान है
प्रभु नो ग्रहो में बलवान है,
वाहन नो रुके त्यारा है होते
कयूए पेय सवार है,
आया फिर आज शनिवार है,
क्रोध प्रभु को शिगर आता है,
पूजन से इनके दुःख मिट जाता,
दुष्ट भी जाते इनसे हार है
दीना दंड इनका अधिकार है,
आया फिर आज शनिवार है,
Aaya Fir Aaj Shanivar Hai Lyrics
इन शनि देव भजन को भी सुने –
- आज शनिवार है शनि जी का वार है
- ये है शनि कथा मेरे भाई मेरे बंधू हो सुनो राजा
- शनि जयंती आ गई रे झूमो नाचो रे गाओ
- शनि शिंगणापुर से मेरा भाग खुल गया रे
- शनि देव के बनो उपासक शनि है बड़े महान रे
- शनि शिंगणा पुर गांव इक तीर्थ बना है
- शनि देव सहारा है हम सबने पुकारा है
- करे जो नाश संकट का शनि देव शिगनापुर वाले
- शनि देव आरती – जय जय जय श्री शनि देव भक्तन