अंखिया है प्यासी अमृत अँखियो से पी लू मैं

अंखिया है प्यासी अमृत अँखियो से पी लू मैं
मरने से पहले मेरी मैया तोड़ा जीलू मैं

सिंगर – प्रमिला तिवारी

अंखिया है प्यासी अमृत अँखियो से पी लू मैं
मरने से पहले मेरी मैया तोड़ा जीलू मैं

रेत सा जीवन फिसला जाए
कैसे इसको ठहराऊं

तू ना समझे मान की पीड़ा
तो फिर किसको समझोउ

मुझको सहारा देदे जख़्मो को सीलू मैं
मरने से पहले मेरी मैया तोड़ा जीलू मैं

लगान लगी है दरश की तेरे
अब ना मुझको तरसाओ
निकल के अपने मूरत में से
सम्मुख मेरे आ जाओ

हाथो से अपने तेरे चरणों को छुलु मैं
मरने से पहले मेरी मैया तोड़ा जीलू मैं

बरसे रहमत तेरी मैया सुखी बगिया खिल जाए
बूँद भी सागर सी हो जाए सागर में अगर मिल जाए

दुनिया की गलिया गलिया तुझको ही ढुदू मैं
मरने से पहले मेरी मैया तोड़ा जीलू मैं

Watch Navratri Special Music Bhajan Video