अपना नहीं कही तुम बिन और ठिकाना है
Apna Nahi Kahi Tum BIn Aur Thikana Hai
अपना नहीं कही तुम बिन और ठिकाना है,
अपना नहीं कही तुम बिन और ठिकाना है,
सब जगहों से एक दिन उठ जाना है,
विरथा है तुम बिन सब सब बेगाना है,
एक दिन तो सबसे धोखा खाना है,
सब जगहों से एक दिन उठ जाना है।।
करो ऐसी कृपा ही रघुवर भटके न हम,
आजमा ले तुम्हे पहले ही,
एक दिन तो आजमाना है,
जाने ना दो समय हमारा,
अपने में लागलो,
हम है तुम्हारे अपने एक दिन तो,
अपने से लगाना है,
एक दिन तो अपने से लगाना है।।
अपना नहीं कही तुम बिन और ठिकाना है,
सब जगहों से एक दिन उठ जाना है।।
क्यों दूर दूर रहते हो हम भटक जाएंगे,
पछताओगे बाद में तुम,
एक दिन तो हमे अपनाना है,
सम्भालो हमे हे प्रभु जी गिरने न दो कूप में,
तुम्हारे सिवा नहीं हमारा कोई तुम्ही उठाना है,
अपना नहीं कही तुम बिन और ठिकाना है,
सब जगहों से एक दिन उठ जाना है।।
अपना नहीं कही तुम बिन और ठिकाना है,
सब जगहों से एक दिन उठ जाना है।।
Apna Nahi Kahi Tum BIn Aur Thikana Hai
इन भगवन के भजन को देखे –
- चालो तिल गुड़ खिचड़ी खाकर मकर संक्रांति मनाएंगे
- जंगल सा दृश्य हो गया बाज़ार देखिए
- राजा गए रानी गयी सब बारी बारी से चले गए
- जस मछली का जीवन जग में जीवत है सब प्राणी
- अपने दुःख में रोने वाले मुस्कुराना सीख ले
- प्रभु के शरण में आकर तो देखो
- कर्म के लेख मिटे ना रे भाई
- दया कर दान भक्ति का हमें परमात्मा देना
- मुसाफिर कोशिश करता जा
- जो बीत गये वो पल दुबारा नही आते
- फूलों की है फुलवारी फूलों की बगिया सारी
- अपना नहीं कही तुम बिन और ठिकाना है
- मेरा मेरा मत कर पगले