अर्जियां सुनलो मेरे गणराजा
अर्जियां सुनलो मेरे गणराजा महाराजा
द्वार तुम्हारे सब आते है रंक हो या राजा
हो मेरे गणराजा हो मेरे महाराजा
श्री गजानन जय गजानन जय जय गणेश मौरया।।
अष्ट रूप में मनसा करते हो अष्ट विनायक
रिद्धि सिद्धि के देने वाले तुम हो सिद्धि विनायक
हे प्रथमेशा देव गणेशा भक्ति की माला सजा जा
द्वार तुम्हारे सब आते है रंक हो या राजा
हो मेरे गणराजा हो मेरे महाराजा
श्री गजानन जय गजानन जय जय गणेश मौरया।।
किसी देव की पूजा से पहले पूजा होती तुम्हारी
मन वांछित फल पा जाता है भक्त हर एक संसारी
झूम के गाते कीर्ति तुम्हारी बजा के बजा गाजा
द्वार तुम्हारे सब आते है रंक हो या राजा
हो मेरे गणराजा हो मेरे महाराजा
श्री गजानन जय गजानन जय जय गणेश मौरया।।
अर्जियां सुनलो मेरे गणराजा
अर्जियां सुनलो मेरे गणराजा महाराजा
द्वार तुम्हारे सब आते है रंक हो या राजा
हो मेरे गणराजा हो मेरे महाराजा
श्री गजानन जय गजानन जय जय गणेश मौरया।।
गणेश भजन लिरिक्स। गणेश आरती। गणेश चालीसा । गणेश मंत्र । गणेश शुभ लाभ मंत्र
इन गणेश भजन को भी देखे –
- आज बुधवार है गणपत जी का वार है
- शिव गौरी पुत्र गणेश प्रथम प्रणाम करो
- प्रथमेश्वर देवेश्वर करु देव वंदना
- ओ गणेश विघ्नो का तू है हरता
- तुम देवो के सरताज तुम्हारा चारो तरफ है राज गजानन गणपति
- हर दुख हरलो हे शिव के राजदुलारे गणेशा
- सबके काज सवारो मेरे गणपति जी महाराज
- गजानंद कृपा बरसा दे
- गोद में गजानन मचल गायो रे