भाई बहन का भैया दूज त्यौहार
बसा है इसमें प्यार की
इसका कोई छोर नहीं
खुशियों का एक छोटा सा संसार
इसका कोई छोर नहीं
भैया मेरे भैया प्यारे मेरे भैया
जिंदगी को प्यार के रंग से सजाया
प्रेम के इस पावन त्यौहार को मनाया
भाई बहिन के लिए प्यार का उपहार
बसा है इसमें प्यार
के इसका कोई छोर नहीं
के इसका कोई छोर नहीं
भाई के बिना सूनी बहिन की ये दुनिया
बहिन के लिए भाई है सारी खुशिया
जिंदगी है एक दुसरे से गुलजार
बसा है इसमें प्यार की
इसका कोई छोर नहीं
भैया मेरे भैया प्यारे मेरे भैया
बड़ा ही अनोखा ये प्रेम का है बंधन
भैया दूज त्यौहार कहता है कुंदन
दिल की गहराई से जुड़े इसके तार
बसा है इसमें प्यार
इसका कोई छोर नहीं
भैया मेरे भैया प्यारे मेरे भैया
भाई बहन का भैया दूज त्यौहार
बसा है इसमें प्यार की
इसका कोई छोर नहीं
Bhaiya Dooj Bhajan