भक्ति भजन बिना ये नर तन माजा ना देगा
कौन कहता है भगवन आते नहीं प्रेम से उनको तुम बुलाते नहीं
कौन कहता है भगवन रोते नहीं सुदामा की तरह तुम उनको रुलाते नहीं
भक्ति भजन बिना ये नर तन माजा ना देगा।।
भक्ति भजन बिना ये नर तन माजा ना देगा
अगर माझा नहीं गया तो नर तन मजा ना देगा।।
राजा रानी दोनों अपने पुत्र को चीर डालो
अगर आँसू निकल गया तो भोजन मजा न देगा
राम कहना छोड़ दे अपनी जान बचाले
राम के बिना ये जीवन मेरा मजा न देगा।।
भक्ति भजन बिना ये नर तन माजा ना देगा
अगर माझा नहीं गया तो नर तन मजा ना देगा।।
घर में कूटी बना ले मेरे कुल की लाज बचाले
साधन नहीं बना तो ये जोगन मजा ना देगा।।
भक्ति भजन बिना ये नर तन माजा ना देगा
अगर माझा नहीं गया तो नर तन मजा ना देगा।।