भवानी कर दो बेड़ा पार

भवानी कर दो बेड़ा पार Bhawani Kardo Beda Paar Lyrics

भवानी कर दो बेड़ा पार,
भवानी कर दो बेड़ा पार,
एक बार माँ दर पे बुलाले
एक बार माँ दर पे बुलाले विनती बारम्बार।।

भवानी कर दो बेड़ा पार,
भवानी कर दो बेड़ा पार,
माँ कर दो बेडा पार।।

तेरी ही कृपा से मैया मैंने सब कुछ पाया है,
मुख से मैंने कुछ नही माँगा बिन मांगे सब पाया है,
हे जग जननी हे जगदम्बे तू मेरा आधार,
भवानी कर दो बेड़ा पार।।

तू ही लक्ष्मी तू ही है वैष्णो तू ही मात ज्वाला है,
तेरी ज्योत से हे महामाई चारो और उजाला है,
जिसने तेरी ज्योत जगाई वो ही मालामाल,
भवानी कर दो बेड़ा पार।।

जोर जोर से मैं चिल्लाऊँ तुम तो मैया मेरी हो,
बाल गा बांका हो मेरा कितना भी ये जग बैरी हो,
तेरा हाथ मेरे सर पर है तो क्या कर ले संसार,
भवानी कर दो बेड़ा पार।।

Bhawani Kardo Beda Paar Lyrics

इन लेटेस्ट नवरात्री भजन को भी सुने –

Leave a Comment