भवानी कर दो बेड़ा पार Bhawani Kardo Beda Paar Lyrics
भवानी कर दो बेड़ा पार,
भवानी कर दो बेड़ा पार,
एक बार माँ दर पे बुलाले
एक बार माँ दर पे बुलाले विनती बारम्बार।।
भवानी कर दो बेड़ा पार,
भवानी कर दो बेड़ा पार,
माँ कर दो बेडा पार।।
तेरी ही कृपा से मैया मैंने सब कुछ पाया है,
मुख से मैंने कुछ नही माँगा बिन मांगे सब पाया है,
हे जग जननी हे जगदम्बे तू मेरा आधार,
भवानी कर दो बेड़ा पार।।
तू ही लक्ष्मी तू ही है वैष्णो तू ही मात ज्वाला है,
तेरी ज्योत से हे महामाई चारो और उजाला है,
जिसने तेरी ज्योत जगाई वो ही मालामाल,
भवानी कर दो बेड़ा पार।।
जोर जोर से मैं चिल्लाऊँ तुम तो मैया मेरी हो,
बाल गा बांका हो मेरा कितना भी ये जग बैरी हो,
तेरा हाथ मेरे सर पर है तो क्या कर ले संसार,
भवानी कर दो बेड़ा पार।।
Bhawani Kardo Beda Paar Lyrics
इन लेटेस्ट नवरात्री भजन को भी सुने –
- मेरे साथ मेरी माई है ना
- जय वैष्णवी माता मैया जय वैष्णवी माता
- माता रानी ने पुकारा चलो सा रा रा रा
- हे देवी मैया धीर धरैया
- मेरे घर आओ मैया नवरत्रो मे
- प्रथम नवरात्रि पूजू शैलपुत्री माँ
- माता हो माता हम तेरा करे जगराता
- सब सुखियन की धानी सुनो मैया आदि भवानी
- सारे भगतो बजाओ ताली के नाच रही माँ काली
- कौन जगेगा पूरी रात माँ के जगराते में
- माता रानी ने पुकारा चलो सा रा रा रा
- माँ किसने तुझे सजाया किसने ये भवन महकाया
- नौ दिन मेरे घर आना जगदंबे मैया