जटा जूट में गंगा विराजे
माथे अर्ध चन्द्रमा साजे
गले में तेरे नाग विराजे
डम डम डमरू बाजे भोले ॐ नमः शिवाय
भोले ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय बम बम भोले।।
राम रावण ने तुझको पूजा
तुझसे ना कोई देव है दूजा
वाघम्बर पहने वैधनाथ
नन्द सवारी साजे भोले
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय।।
शमशानों में तेरा डेरा
मुक्ति का घर घर है फेरा
तेरे चरणों में झुक जाते
दीन दुखी और राजे
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय।।
शिव भजन लिरिक्स –
नाम है तेरा तारन हरा कब तेरा दर्शन होगा
पग बाँध के घुँघरू नाचे भैरव मार रहे किलकारी
कैलाश के निवासी नमो बार बार हूँ
महादेव और महाकाल है शंकर
तीसरा नेत्र है बहुत भयंकर
तांडव नृत्य करे मेरा भोला
मृदंग डम डम बाजे
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय।।