सब से पहले गणपति जी को
मिल कर शीश झुकाये
भोग लगा कर लड्डुओं
का हम गणपति जी को मनाये,
गणपति जी की लीला न्यारी
दुनिया करे गुणगान
गणपति जी की लीला न्यारी
दुनिया करे गुणगान ।।
सब से पहले तुम को
मनाये गजानन भगवान
गणपति जी की लीला न्यारी
दुनिया करे गुणगान ।।
माता जिनकी पार्वती है
पिता है भोले भंडारी,
मोदक लड्डू खूब ये खाते
चूहे की करते सवारी
सब से पहले तुम को मनाये
गजानन भगवान
गणपति जी की लीला न्यारी
दुनिया करे गुणगान ।।
सब के घर में खुशिया भर के
सुख करता कहलाये,
सब के कष्ट मिटा के पल में
दुःख हरता कहलाये ,
सब से पेहले तुम को मनाये
गजानन भगवान
गणपति जी की लीला न्यारी
दुनिया करे गुणगान ।।
गणपति जी के दर जो आये
खाली कभी न जाए
गणपति जी के चरणों में है
बिटियाँ प्रियंका गाये,
सब से पहले तुम को मनाये
गजानन भगवान
गणपति जी की लीला न्यारी
दुनिया करे गुणगान ।।
गणेश भजन लिरिक्स। गणेश आरती। गणेश चालीसा । गणेश मंत्र । गणेश शुभ लाभ मंत्र
इन गणेश भजन को भी देखे –
- आज बुधवार है गणपत जी का वार है
- शिव गौरी पुत्र गणेश प्रथम प्रणाम करो
- प्रथमेश्वर देवेश्वर करु देव वंदना
- ओ गणेश विघ्नो का तू है हरता
- तुम देवो के सरताज तुम्हारा चारो तरफ है राज गजानन गणपति
- हर दुख हरलो हे शिव के राजदुलारे गणेशा
- सबके काज सवारो मेरे गणपति जी महाराज
- गजानंद कृपा बरसा दे
- गोद में गजानन मचल गायो रे