घनश्याम कृपा करके एक अर्ज मेरी सुन लो
Ghanshyam Kripa Karke Ek Arj Meri sunlo Lyrics
घनश्याम कृपा करके,
एक अर्ज मेरी सुन लो,
बन जाऊं मैं दास तेरा,
यह प्रीत अमर कर दो।।
फिल्मी तर्ज – होंठो को छूलो तुम
ना धन का हो लालच,
ना मोह का हो बंधन,
बस गाऊं भजन तेरे,
मेरे भजन अमर कर दो।।
।। घनश्याम कृपा करके… ।।
तुम दया के सागर हो,
प्रभु मुझ पर दया करो,
जो पाप किये मैंने,
घनश्याम वो पाप हरो।।
मैं दर्शन का प्यासा,
प्रभु दरस दिखा जाओ,
बंशी को बजा मोहन,
मेरे मन मे समा जाओ।।
घनश्याम कृपा करके,
एक अर्ज मेरी सुन लो,
बन जाऊं मैं दास तेरा,
यह प्रीत अमर कर दो।।
सिंगर – मुकेश मीणा जी।
इन कृष्णा भजन को भी देखे –
- सागर में नैया कृष्णा कन्हैया डूबती नैया के प्रभु तुम हो
- तेरी कैसी मुझसे यारी तू दाता में भिखारी
- तुम संग प्रीत लगाई मोहन
- श्री गोवर्धनवासी सांवरे लाल तुम बिन रहयो न जाये
- मेरी बांसुरी का देदे सुर ताल
- अब मुझे बंसी सुनाना नही बंसी वट पे अब बुलाना नही
- साँवरिया मन भाए गयो रे
- काली कमली वालेया मैं तेरी हाँ सोने नैना वालेया मैं तेरी
- घनश्याम कृपा करके एक अर्ज मेरी सुन लो
- ओ बाँसुरी वालेडया अखियाँ तेरे नाल लड़िया
- ओ कान्हा अब आ जाओ
- मेरे बंसी वाले कृष्ण कन्हाई ढूंढे तुझे ममता मेरी