हनुमत ओ राम जी की बूटी
राम जी की बूंटी पीलादे एक घुंटी
हनुमत ओ पीलादे एक घुंटी
सिया राम का जाप करूंगी
जाप करूँगी मैं तो जाप करुंगी
पिकै हो राम जी की घुंटी
खीर चूरमे का भोग करूंगी
भोग करूंगी तेरा रोट करूंगी
पिकै हो राम जी की घुंटी
मैं तो थारी शरण रहूंगी
शरण रहूंगी मैं तो शरण रहूंगी
पिकै हो राम जी की घुंटी
लिखे रवि के भजन करूँगी
भजन करूँगी तेरे भजन करूँगी
पिकै हो राम जी की घूंटी
Hanumat O Ram Ji Ki Booti Pilade Ek Ghuti
इन हनुमान भजन को भी सुने –
- मन में जप श्री राम रे बन्दे रोज़ सुबह और शाम
- राम के दास रस्ता दिखा दो
- जय बोलो मेहंदीपुर घाटै आलै की
- भक्त खड़े तेरे द्वार दर्शन पाने के लिए
- मेरे संकट हरो हनुमान हनुमान
- गूंजे जय जयकारे तेरे चारों और बालाजी
- बजरंगी हनुमान बिगड़े काम सँवारे
- एक बार आओ जी बालाजी म्हारे आंगणा
- वो है राम का दीवाना वीर हनुमाना