हे राधा रानी मत जइयो तुम दूर,
हे राधा रानी मत जइयो तुम दूर,
मेरी लाड़ली प्यारी मत जइयो तुम दूर,
मेरी लाड़ली प्यारी मत जइयो तुम दूर ।।
हे राधा रानी मत जइयो तुम दूर,
मेरी लाड़ली प्यारी मत जइयो तुम दूर,
तुम हो परम उदार स्वामिनी कर दो क्षमा कसूर,
कर दो क्षमा कसूर, कर दो क्षमा कसूर,
मेरी लाड़ली प्यारी मत जइयो तुम दूर।।
एक झलक की आस स्वामिनी बरसाने ले आई,
तेरी कृपाकोर से दिल में बजने लगी शहनाई,
उसी कृपा की एक कोर से करती रहो मोहे चूर
मेरी राधा रानी मत जइयो तुम दूर।।
तुम तो मेरी भोरी स्वामिनी मैं विषयन की मारी,
पतित उधारक हे अघनाशनी अब है मेरी बारी,
रहे बरसता सब पर राधे तेरा कृपा कोष भरपूर,
मेरी राधा रानी मत जइयो तुम दूर।।
मन ना भटके चित ना चटके वाणी में रस भर दो,
वास दो गेहवरवन की कुञ्ज में और गति सब हर लो
रवि रंगीली सखी बने फिर श्री राधे मेरी मूल,
मेरी राधा रानी मत जइयो तुम दूर।।
हे राधा रानी मत जइयो तुम दूर,
मेरी लाड़ली प्यारी मत जइयो तुम दूर,
तुम हो परम उदार स्वामिनी कर दो क्षमा कसूर,
मेरी लाड़ली प्यारी मत जइयो तुम दूर।।
सिंगर – श्री चित्र विचित्र महाराज जी।
इन चित्र विचित्र जी के भजन को भी देखे –
- मेरे नैनो में राधा मेरे बैनो में राधा
- चलो रे मन श्री वृन्दावन धाम
- मेरी विनती यही है राधा रानी कृपा बरसाए रखना
- मैं तो अपने श्याम की दीवानी बन जाउंगी
- कैसे करू शुक्रिया इतना दिया है दाता
- कृपा की न होती जो आदत तुम्हारी
- आओ श्यामजी साड्डे मखणा दा भोग लगाओ श्याम जी
- राधा नाम की लगाई फुलवारी के पत्ता पत्ता श्याम बोलता
- उड़ गई रे नींदिया मेरी बंसी क्या श्याम ने बजाई रे
- दीवाना कृष्ण नाम का मस्ताना श्याम नाम का
- प्रभु का प्यार मिल जाए, एक बार जीवन में
- श्याम सुन्दर के जो है पुजारी प्रीत उनसे लगाए हुए है