हमको रुला दिया हैं तेरी याद ने कन्हैया

हम मोह कदापि ना तोड़ने वाले,
तुम मॉडलों चाहे भले मुख को,
हम स्वपन में चिट्टा न मोड़ने वाले,
तुम जोड़ लो प्रीत किसी से भले,
हम और से प्रीत ना जोड़ने वाले,
तुम छोड़ दो चाहे भले हमको,
हम किन्तु तुम्हे नहीं छोड़ने वाले,
हम किन्तु तुम्हे नहीं छोड़ने वाले।।

हमको रुला दिया है तेरी याद ने कन्हैया,
पागल बना दिया है तेरी याद ने कन्हैया,
हमको रुला दिया हैं तेरी याद ने कन्हैया।।

नन्दलाल इतने निष्ठुर निर्मोही हो गए हो,
निर्मोही हो गए हो वादा भुला दिया है,
तेरी याद ने कन्हैया हमको रुला दिया हैं,
तेरी याद ने कन्हैया हमको रुला दिया हैं।।

बरसों से नैना बरसे तुझे देखने को तरसे,
बस तुझे देखने को तरसे विरही बना दिया है,
तेरी याद ने कन्हैया हमको रुला दिया हैं,
तेरी याद ने कन्हैया हमको रुला दिया हैं।।

सावन अंगार बरसे फागुन होरी को तरसे,
फागुन होरी को तरसे इस दिल को जला दिया है,
तेरी याद ने कन्हैया हमको रुला दिया हैं,
तेरी याद ने कन्हैया हमको रुला दिया हैं।।

Trending Bhajan

जहां विराजे राधा रानी अलबेली सरकार कन्हैया ले चल परली पार

हमको रुला दिया है तेरी याद ने कन्हैया,
पागल बना दिया है तेरी याद ने कन्हैया,
हमको रुला दिया हैं तेरी याद ने कन्हैया।।

इन कृष्णा भजन को भी देखे –

मैं तो तेरा प्रेम दीवाना प्रेम करो कृष्णा

मन माखन मेरो चुराई गयो रे प्यारो प्यारो मोहन

कन्हैया के दर जो सुनाई ना होती किश्मत मेरी रंग लाई

तू जपले कृष्ण कन्हैया तेरा लगना नही रुपिया

राधे का चितचोर कन्हियाँ दाऊ जी का नटखट भैया

Leave a Comment