जन्मदिन श्याम का आया

जन्मदिन श्याम का आया

Janam Din Shyam Ka Aaya Lyrics In Hindi

चलो रे चलो खाटू धाम

रंगी गुब्बारों से मंडप सजाया है
मिश्री मावे का एक केक मंगाया है
नाचेंगे हम सारी रात जन्मदिन श्याम का आया
रंगी गुब्बारों से

श्याम का आया मेरे श्याम का आया
नाचेंगे हम सारी रात जन्मदिन श्याम का आया

कार्तिक की ग्यारस है आई
मोरवी के घर जन्मे कन्हाई
खाटू नगरी आज सजी है
गूँज उठी घर घर शहनाई
नज़र जहाँ तक जाए श्याम निशान लहराए
सिंह द्वार पे देखो ढोली ढोल बजाये
जग से ये न्यारा है श्याम हमारा है
हारे का साथी है ये प्राण से प्यारा है
झूमेंगे हम सारी रात जन्मदिन श्याम का आया
चलो रे चलो खाटू धाम

मोरछड़ी लेहराओ रे
भक्तों के भाग्य जागो रे
दोनों हाथ उठा कर के
बाबा को आज बुलाओ रे
दर्शन तेरा पाकर के किस्मत अपनी जगाई
पलकें बिछाकर के बैठे आज हैं लोग लुगाई
खाटू का राजा है राजा महाराज है
हार के आया जो भी उस को नवाज़ा है
झूमेंगे हम सारी रात जन्मदिन श्याम का आया
चलो रे चलो खाटू धाम

दुनिया में हारे का सहारा
तू कहलाने वाला है
श्याम परिवार का बाबा अब
बस तू ही रखवाला है
तोहफा नहीं हम लाये मांगने खुद हम आये
खाली नहीं लौटाना दुनिया के हैं सताए
अर्ज़ी हमारी है मर्ज़ी तुम्हारी है
भक्तों के दिल पे आज छै खुमारी है
नाचेंगे हम सारी रात

Khatu Shyam Janamotsav Bhajan Lyrics

Leave a Comment