जन्मो जनम का रिश्ता राधा से है हमारा,
राधे श्याम राधे श्याम राधे श्याम,
जन्मो जनम का रिश्ता राधा से है हमारा,
कुछ भी नहीं ये जीवन राधा बिना हमारा,
जन्मो जनम का रिश्ता राधा से है हमारा।।
पलकों में तुम बसी हो एक आरजू हो मेरी,
दिल तुमसे जो लगाया धड़कन तुम्ही हो मेरी
धड़कन तुम्ही हो मेरी धड़कन तुम्ही हो मेरी
अनमोल जो ये नाता राधा से है हमारा
जन्मो जनम का रिश्ता राधा से है हमारा।।
यादो में खोया रहता हूँ हर डीएम तेरी तन्हाई,
बरसो पुराण रिश्ता प्रीत जो ये लगायी,
ये प्रीत जो लगायी श्यामा संग जुड़ा जो नाता ,
राधा से है हमारा
जन्मो जनम का रिश्ता राधा से है हमारा।।
जो राधा नाम जाता सँवारे को भाता,
राधे राधे ही राधे गूंजे वृन्दवन जो जाता,
नागर श्याम से ये रिश्ता राधा से है हमारा
जन्मो जनम का रिश्ता राधा से है हमारा।।
कुछ भी नहीं ये जीवन राधा बिना हमारा,
जन्मो जनम का रिश्ता राधा से है हमारा।।