जो खेल गए प्राणों पे श्री राम के लिए

जो खेल गए प्राणों पे,
श्री राम के लिए,
एक बार तो हाथ उठालो,
मेरे हनुमान के लिए,
जो खेल गए प्राणो पे,
श्री राम के लिए,
एक बार तो हाथ उठालो,
मेरे हनुमान के लिए
एक बार तो हाथ उठालो,
मेरे हनुमान के लिए।।

सागर को लांघ के इसने,
सीता का पता लगाया,
प्रभु राम नाम का डंका,
लंका में बजा के आया,
माता अंजनी की,
माता अंजनी की ऐसी,
संतान के लिए,
एक बार तो हाथ उठालो,
मेरे हनुमान के लिए
एक बार तो हाथ उठालो,
मेरे हनुमान के लिए।।

लक्ष्मण को बचाने की जब,
सारी आशाए टूटी,
ये पवन वेग से जाकर,
लाए संजीवन बूटी,
पर्वत को उठाने,
पर्वत को उठाने वाले,
बलवान के लिए,
एक बार तो हाथ उठालो,
मेरे हनुमान के लिए।।

सालासर में भक्तो के,
ये पूरी करे मुरादे,
मेहंदीपुर में ये ‘सोनू’,
दुखियों के दुखड़े काटे,
दुनिया से निराले,
दुनिया से निराले इसके,
दोनों धाम के लिए,
एक बार तो हाथ उठालो,
मेरे हनुमान के लिए।।

जो खेल गए प्राणों पे,
श्री राम के लिए,
एक बार तो हाथ उठालो,
मेरे हनुमान के लिए,
जो खेल गए प्राणो पे,
श्री राम के लिए,
एक बार तो हाथ उठालो,
मेरे हनुमान के लिए
एक बार तो हाथ उठालो,
मेरे हनुमान के लिए।।

Jo Khel Gaye Prano Pe Shri Ram Ke Liye Lyrics

Jo Khel Gaye Prano Pe Shri Ram Ke Liye
Shri Ram Ke Liye
Ek Baar To Haath Uthalo
Mere Hanuman Ke Liye

Watch Hanuman Bhajan music Video

इन हनुमान भजन को जरूर देखे –

Leave a Comment