क़दम क़दम बढ़ाये जा ख़ुशी के गीत गाये जा
Kadam Kadam Badhaye Ja Khushi Ke Geet Gaye Ja
क़दम क़दम बढ़ाये जा
ख़ुशी के गीत गाये जा
ये ज़िंदगी है क़ौम की
तू क़ौम पे लुटाये जा।।
तू शेर-ए-हिन्द आगे बढ़
मरने से तू कभी न डर
उड़ा के दुश्मनों का सर
जोश-ए-वतन बढ़ाये जा।।
क़दम क़दम बढ़ाये जा
ख़ुशी के गीत गाये जा
ये ज़िंदगी है क़ौम की
तू क़ौम पे लुटाये जा।।
हिम्मत तेरी बढ़ती रहे
ख़ुदा तेरी सुनता रहे
जो सामने तेरे खड़े
तू ख़ाक़ में मिलाये जा।।
क़दम क़दम बढ़ाये जा
ख़ुशी के गीत गाये जा
ये ज़िंदगी है क़ौम की
तू क़ौम पे लुटाये जा।।
चलो दिल्ली पुकार के
क़ौमी-निशाँ संभाल के
लाल क़िले पे गाड़ के
लहराये जा लहराये जा।।
क़दम क़दम बढ़ाये जा
ख़ुशी के गीत गाये जा
ये ज़िंदगी है क़ौम की
तू क़ौम पे लुटाये जा।।
Watch Kadam Kadam Badhaye Ja Khushi Ke Geet Gaye Ja Video
Kadam Kadam Badhaye Ja Khushi Ke Geet Gaye Ja
इन देश भक्ति सांग को भी देखे –
- हिंदू हू मैं हू हिंदू ये देश है हमारा
- तेरी मिट्टी में मिल जावाँ गुल बणके मैं खिल जावाँ
- हे भारत के राम जगो मैं तुम्हे जगाने आया हूं
- प्यारा हिन्दुस्तान है गोपालो की शान है
- मेरी जान तिरंगा है मेरी शान तिरंगा है
- चीन मतकर तू चालाकी तेरा होगा सत्यानाश
- उस देश को दुनिया में हिन्दुस्तान कहते है
- हर करम अपना करेंगे ऐ वतन तेरे लिए