खाटूश्याम महिमा – कलियुग में है दीन दुखी का केवल एक सहारा

खाटूश्याम महिमा – कलियुग में है दीन दुखी का केवल एक सहारा

कलियुग में है दीन दुखी का केवल एक सहारा
खाटू में बैठा है बाबा खाटू श्याम हमारा
शीश के बदले ले लिया श्री कृष्णा से वरदान
श्री कृष्णा से वरदान श्री कृष्णा से वरदान
तब जाकर के तुम बने खाटू के भगवान्
तब जाकर के तुम बने खाटू के भगवान्।।

कितना बलि होगा वो जिस से प्रभु ने माँगा दान
भेष बदल आना पड़ा हे जग पालक परेशान
कटे शीश से देख लिया महाभारत का युद्ध
देख पांडवो का छल तो हुए बहुत क्रुद्ध
शीश नवा के क्यों खुश हुए है मन ही मन
जीत तुम्हारी नहीं हुई है जीते है श्री कृष्णा
वर के रूप में श्री कृष्णा ने दे दिया अपना नाम
कलियुग में तुम्हे जानेंगे सब खाटू वाला श्याम ।।

बर्बरीक से बन गया देखो खाटू वाला श्याम
उसके दुखड़े मिट जाते जो जपते है इनका नामा
इनकी शरण जाने से बन्दे भक्तो के खुल जाते
इनके भजन से भक्त सभी सुख संपत्ति पाते
जय जय श्री श्याम मेरा प्यारा खाटू श्याम
जय जय श्री श्याम मेरा प्यारा खाटू श्याम।।

Khatu Shyam Mahima Lyrics

Leave a Comment