खाटूवाले श्याम जैसा कोई भी नहीं

Khatu Shyam Bhajan Lyrics:

जग रखवाला मेरा श्याम श्याम श्याम
भक्तों का प्यारा मेरा श्याम श्याम श्याम

मैंने घूमा हिन्दुस्तान सारा, छाना ये जहान सारा
खाटूवाले श्याम जैसा कोई भी नहीं
छोटे सेठ ये हैं जग के सारे , बनते साहूकार न्यारे
दाता एक श्याम जैसा कोई भी नहीं
रखवाला श्याम प्रतिपाला श्याम
डीनो का एक सहारा श्याम
ये एक नाम करता कल्याण
भेज श्याम श्याम रट श्याम श्याम

दर पे हारों को जिताता ये , रोतों को हंसाता ये
बिगड़ी बनाता बाबा श्याम
जिसे जग ठुकराता है उसे अपनाता है
गले से लगाता बाबा श्याम
साँचा साँचा सांवरे का द्वारा
पापियों को जिसने तारा
धाम खाटूधाम जैसा कोई भी नहीं

Trending Bhajan

पलकें ही पलकें बिछायेंगे जिस दिन श्याम प्यारे घर आयेंगे

बंजारों को छाँव दे , डूबतों को नाव दे
ऐसा है दयालु बाबा श्याम
जो भी अंतर्मन से नाम ले उसको आके थाम ले
ऐसा है कृपालु बाबा श्याम
गोलू शरण में आजा प्यारे हो जाएंगे वारे न्यारे
कृपा निधान जैसा कोई भी नहीं

हम तो प्रेम की बाजी सारी हारे, लगते बेगाने सारे , बहरूपियों का ये जहाँ
मतलब हो तो सारे साथ निभाते बिन मतलब हाथ छुड़ाते
श्याम सा साथी है कहाँ
मैंने घूमा हिन्दुस्तान सारा………..

Khatu Wale Shyam Jaisa Koi Bhi Nai Lyrics

Khatu Shyam Bhajan Video

Khatu Shyam Bhajan | Khatu Shyam Bhajan Download | Shyam Bhajan

इन्हे भी देखे –

श्याम प्रेमियों का सपना साकार हो रहा है

मोहे पार लगदे ओ मोरे खाटूवाले

इस खाटू वाले पे कैसी होगी यारी रे

हमको रुला दिया हैं तेरी याद ने कन्हैया

मस्तक तिलक सजे जय गणपति जय हरे हरे

Leave a Comment