माँ मैं तेरी जोगण हो गई,
माँ मैं तेरी जोगन हो गई,
तेरी भक्ति का नशा मैनु चढ़या,
नाम ते रोगन हो गयी,
माँ मैं तेरी जोगण हो गई।।
तेरा रूप बड़ा मां सोना है,
दरबार बड़ा न्यारा है,
तेरे गल फुल्ला दा हार,
नी मां मैनु लगदा बड़ा ही प्यारा है,
तेरे चरनी बद्ध गंगा,
पापिया न पापा धो गयी,
माँ मैं तेरी जोगण हो गई।।
मेरे मन विच तेरा डेरा है,
सारी जग विच तेरा बसेरा है,
तू सबके कर्मा कमा दी है,
सारी दुनिया दी की जाना,
तेरी भक्ति विच खो गयी,
माँ मैं तेरी जोगण हो गई।।
तेरे दर पे आये सवाली मां,
ओ जाए कदे न खाली मां,
कोई कहे प्रेम झंडेवाली माँ,
कोई कहे प्रेम जोतावाली मां,
तू मेरी रंग लगायी हंस रंगीली हो गयी,
माँ मैं तेरी जोगण हो गई।।
माँ मैं तेरी जोगन हो गई,
तेरी भक्ति का नशा मैनु चढ़या,
नाम ते रोगन हो गयी,
माँ मैं तेरी जोगण हो गई ।।