माँ नहीं कुछ और तेरा आसरा मिले
आपके चरणों में हमारा पता मिले
माँ से बढ़कर और कोई दूसरा नहीं
चाह भी नहीं कोई दूसरा मिले
माँ नहीं कुछ और तेरा आसरा मिले
आपके चरणों में हमारा पता मिले
कोई तुमसा नहीं त्रिभुवन में
तेरी भक्ति हो हमारे मन में
तेरी मूरत मैं निहारु मैया
रात दिन तुम को पुकारू मैया
जो मिले मुझे तुम्हे देखता मिले
जिससे मिलु वो तुम्हे पूजता मिले
माँ नहीं कुछ और तेरा आसरा मिले
आपके चरणों में हमारा पता मिले
माँ तू हर भूल क्षमा करती है
अपने बेटो पे दया करती है
माता शेरावालिये
सबकी झोली तू सदा भर्ती है
अपने भक्तो से प्यार करती है
ऐसा ही वर हमको सदा आपका मिले
है जहा पे माँ वो रास्ता मिले
माँ नहीं कुछ और तेरा आसरा मिले
आपके चरणों में हमारा पता मिले
माँ भवानी के मैं चरण छूकर
अपनी माता से कहूंगा रोकर
माता शेरवालिये
मेरी मैया तू कर दया हम पर
छोड़कर जाऊंगा नहीं ये तेरा दर
हो चरण हो तो सर मेरा सदा झुका मिले
तन मेरा सदा तुम्हे पूजता मिले
माँ नहीं कुछ और तेरा आसरा मिले
आपके चरणों में हमारा पता मिले
कोई निर्धन कोई भिकारी है
सब तेरे दर के माँ पुजारी है
माता शेरावालिये
कोई करता है प्राथना तेरी
कोई गाता है वंदना तेरी
चाहते है सभी माँ की कृपा मिले
शिव सभी को माँ के द्वार की दया मिले
माँ नहीं कुछ और तेरा आसरा मिले
आपके चरणों में हमारा पता मिले