मन मेरे जप राधे मन मेरे जप राधे
तु किरपा ही किरपा तू दया ही दया
तू कृष्ण प्रिया तू श्याम प्रिया
लाडली श्री राधे मन मेरे जप राधे
मन मेरे जप राधे मन मेरे जप राधे।।
तेरी किरपा से जीवन मेरा
जीवन मेरा चरणों में तेरे
तेरी किरपा हो जाए श्री राधे
जीवन मेरा बन जाए राधे
मन मेरे जप राधे मन मेरे जप राधे।।
राधे मेरी अलबेली सरकार है
राधे से ही सारा ये संसार है
राधे किरपा करेगी जब तुझको अपनाएगी
श्यामा तुझे तब नजर आएगी
मेरा जीवन तेरा बन जाए राधे
मन मेरे जप राधे मन मेरे जप राधे।।
अगर आप करदे दया का इशारा
तो हो जाएगा ये ज़माना हमारा
तुम्ही से है रोशन मेरी जिंदगानी
लुटा दे दया का खजाना श्री राधे
मन मेरे जप राधे मन मेरे जप राधे।।