मेरा मेरा मत कर पगले
Mera Mera Mat Kar Pagle
मेरा मेरा मत कर पगले,
क्या तेरा क्या मेरा है,
दो दिन के सब रिश्ते नाते,
दो दिन रेन बसेरा है।।
जिसकी खातिर आया जग में,
वो ही काम तू करके जा,
सबके दिलो में जिन्दा रहे तू,
ऐसे ही तू मरके जा।।
इस जग में आकर के बन्दे,
यही काम तो तेरा है,
दो दिन के सब रिश्ते नाते,
दो दिन रैन बसेरा है।।
जैसा कर्म करेगा बन्दे,
वैसा ही फल पायेगा,
बुरा पाप करके बन्दे तू,
बिलकुल न बच पायेगा।।
तेरे ऊपर पल पल बन्दे,
उस मालिक का पहरा है,
दो दिन के सब रिश्ते नाते,
दो दिन रैन बसेरा।।
नाम हरी का रटले,
भव से पार उतर जाए,
दो दिन रहना है तुझको,
फिर तू अपने घर जाए।।
जिसको समझ रहा तू अपना,
तेरा नहीं ये डेरा है,
दो दिन के सब रिश्ते नाते,
दो दिन रैन बसेरा है।।
Mera Mera Mat Kar Pagle
इन भगवन के भजन को देखे –
- चालो तिल गुड़ खिचड़ी खाकर मकर संक्रांति मनाएंगे
- जंगल सा दृश्य हो गया बाज़ार देखिए
- राजा गए रानी गयी सब बारी बारी से चले गए
- जस मछली का जीवन जग में जीवत है सब प्राणी
- अपने दुःख में रोने वाले मुस्कुराना सीख ले
- प्रभु के शरण में आकर तो देखो
- कर्म के लेख मिटे ना रे भाई
- दया कर दान भक्ति का हमें परमात्मा देना
- मुसाफिर कोशिश करता जा
- जो बीत गये वो पल दुबारा नही आते
- फूलों की है फुलवारी फूलों की बगिया सारी
- अपना नहीं कही तुम बिन और ठिकाना है
- मेरा मेरा मत कर पगले