मेरे घर का कोना-कोना राम नाम से जगमग है

मेरे घर का कोना-कोना राम नाम से जगमग है

Mere Ghar Ka Kona Kona Ram Naam se Jagmag Hai Lyrics Hindi

वो कितने धनवान धनी जो
राम के दर्शन पाते हैं

हाँ सीता के राम रमैया
नैया पार लगते हैं
नाम से तेरे काम हो मेरा
हो जीवन से दूर अँधेरा
ओ मैं हूँ तुमसे तुमसे जग है

मेरे घर का कोना-कोना
राम नाम से जगमग है

मेरे घर का कोना-कोना
राम नाम से जगमग है
पड़े चरण तेरे मेरे घर घर
चारों धाम सा जगमग है
मेरे घर का कोना कोना
राम नाम से जगमग है
राम नाम से जगमग है जगमग है

मेरे घर का कोना-कोना
राम नाम से जगमग है

कौशल्या की ममता भी तो
राम नाम पर बरसो रोई

कौशल्या की ममता भी तो
राम नाम पर बरसो रोई

चौदह बरस जो जागी रातें
उस ममता की आँख ना सोई
रघुकुल रीत सदा चली आई
प्राण जाई पर वचन ना जाई
मैं हूँ तुमसे तुमसे जग है
मेरे घर का कोना-कोना
राम नाम से जगमग है

मेरे घर का कोना-कोना
राम नाम से जगमग है
मेरे घर का कोना-कोना
राम नाम से जगमग है
पड़े चरण तेरे मेरे घर घर
चारों धाम सा जगमग है
मेरे घर का कोना कोना
राम नाम से जगमग है
राम नाम से जगमग है

सबरी खिलायी बेर मन से
अहिल्या कर गई प्रभु चरण से

ओ सबरी खिलायी बेर मन से
अहिल्या कर गई प्रभु चरण से

तुलसीदास अमर पद गाये
वाल्मिकी हरि कथा सुनायें
मैं हूँ तुमसे तुमसे जग है

मेरे घर का कोना-कोना
राम नाम से जगमग है
मेरे घर का कोना-कोना
राम नाम से जगमग है
पड़े चरण तेरे मेरे घर घर
चारों धाम सा जगमग है
मेरे घर का कोना कोना
राम नाम से जगमग है
राम नाम से जगमग है जगमग है

मेरे घर का कोना-कोना
राम नाम से जगमग है

राम नाम से जगमग है जगमग है
राम नाम से जगमग है जगमग है

Mere Ghar Ka Kona Kona Ram Naam se Jagmag Hai Video

हिंदी राम मंदिर भजन को भी देखे –

Leave a Comment