मेरे सब कुछ तुम्हीं हो रे हनुमना

मेरे सब कुछ तुम्हीं हो रे हनुमना
सीता लेने गए लेने गए रामा,
पूरी लंका जला आए ये हनुमना,
मेरे सब कुछ तुम्हीं हो रे हनुमना।।

इनके जिया में बसे सिया रामा,
अपने जिया को निहारे ये हनुमना,
मेरे सब कुछ तुम्हीं हो रे हनुमना।।

Trending Bhajan

है बलकारी और ब्रह्मचारी अवतारी जो नाथ भुजंगी है

इनके चरण ग‌ए सब जन भक्ता,
सबको वरदान बांटे रे हनुमना,
मेरे सब कुछ तुम्हीं हो रे हनुमना।।

Leave a Comment