के आपसे है दुनिया मेरी मेरी तो दुनिया आप हो
मेरी तो दुनिया आप हो
इस भरी दुनिया में मेरा हम नवा कोई नहीं
जिसको मैं अपना कह सकूं
वो बाँदा परवर आप हो
वो बाँदा परवर आप हो
मेरी जिंदगी की आरजू मेरी तमन्ना आप हो
आप हो दिलबर मेरे मेरे तो रहबर आप हो
अब कहा जाऊं कन्हैया
मैं अब कहाँ जाऊ कन्हैया तेरे दर को छोड़ के
श्याम सुन्दर ऐ कन्हैया मेरे तो सब कुछ आप हो
श्याम सुन्दर ओ कन्हैया मेरे तो सबकुछ आप हो ।।
मुझे रास आ गया है तेरे दर पर सर झुकाना,
तुझे मिल गया पुजारी मुझे मिल गया ठिकाना,
मुझे रास आ गया हैं तेरे दर पर सर झुकाना।।
मुझे इसका गम नहीं है यह दुनिया रुठ जाए,
मुझे इसका गम नहीं है यह दुनिया रुठ जाए,
मेरी जिंदगी के मालिक कहीं तुम ना रूठ जाना,
मुझे रास आ गया हैं तेरे दर पर सर झुकाना,
तुझे मिल गया पुजारी मुझे मिल गया ठिकाना।।
तेरी बंदगी से पहले मुझे कौन जानता था,
तेरी बंदगी से पहले मुझे कौन जानता था,
तेरी याद ने बना दी मेरी जिंदगी फसाना,
मुझे रास आ गया हैं तेरे दर पर सर झुकाना,
तुझे मिल गया पुजारी मुझे मिल गया ठिकाना।।
दुनिया की ठोकरों से आया मैं तेरे द्वारे,
दुनिया की ठोकरों से आया मैं तेरे द्वारे,
मेरे मुरली वाले मोहन अब और ना सताना,
मुझे रास आ गया हैं तेरे दर पर सर झुकाना,
तुझे मिल गया पुजारी मुझे मिल गया ठिकाना।।
तेरी सांवरी सुरतिया मेरे मन में बस गई है,
तेरी सांवरी सुरतिया मेरे मन में बस गई है,
अब आ भी जाओ मोहन करके कोई बहाना,
मुझे रास आ गया हैं तेरे दर पर सर झुकाना,
तुझे मिल गया पुजारी मुझे मिल गया ठिकाना।।
मुझे रास आ गया है तेरे दर पर सर झुकाना,
तुझे मिल गया पुजारी मुझे मिल गया ठिकाना,
मुझे रास आ गया हैं तेरे दर पर सर झुकाना।।
सिंगर – श्री चित्र विचित्र जी महाराज।
इन चित्र विचित्र जी के भजन को भी देखे –
- मेरे नैनो में राधा मेरे बैनो में राधा
- चलो रे मन श्री वृन्दावन धाम
- मेरी विनती यही है राधा रानी कृपा बरसाए रखना
- मैं तो अपने श्याम की दीवानी बन जाउंगी
- कैसे करू शुक्रिया इतना दिया है दाता
- कृपा की न होती जो आदत तुम्हारी
- आओ श्यामजी साड्डे मखणा दा भोग लगाओ श्याम जी
- राधा नाम की लगाई फुलवारी के पत्ता पत्ता श्याम बोलता
- उड़ गई रे नींदिया मेरी बंसी क्या श्याम ने बजाई रे
- दीवाना कृष्ण नाम का मस्ताना श्याम नाम का
- प्रभु का प्यार मिल जाए, एक बार जीवन में
- श्याम सुन्दर के जो है पुजारी प्रीत उनसे लगाए हुए है