नाचने वाले भजन लिरिक्स | Naachne Wale Bhajan Lyrics

नाचने वाले भजन लिरिक्स

Nachne wale Bhajan Lyrics

राधे राधे मित्रों ! जब भी भजन कीर्तन होता है तो वहां का वातावरण पूरी तरह भक्ति पूर्ण बन जाता है और अगर साथ में भजन भी अच्छे और मधुर रिधम वाले हो तो सभी श्रोतागण भजनों पर बस झूमना और नाचना चाहते है। इसके लिए आपको ऐसे Nachenewale Bhajan Lyrics नाचने वाले भजन प्रस्तुत करने होते है जिससे श्रोताओं के पैर अपने आप थिरकने लगे। किन्तु लाइव प्रोग्राम में कभी कभी ऐसे नाचने वाले बढ़िया बढ़िया भजन हमें समय पर याद नहीं आते है,। ऐसे नाचने वाले भजन लिरिक्स का कलेक्शन लेकर आया हूँ । हमने पॉपुलर नाचने वाले भजन लिरिक्स की लिस्ट प्रदान कर रहे है ये निम्न प्राकर से है –

नाचने वाले भजन लिरिक्स –

  1. नाचे भोला हर हर हर हर बम
  2. देखो छम छम नाचे आज मेरो बजरंगी
  3. बाँस की बाँसुरिया पे घनो इतरावे
  4. मीठे रस से भरी रे राधा रानी लागे
  5. करदो करदो बेड़ा पार राधे अलबेली सरकार
  6. काला काला करे गुजरी मत काले का जिक्र करै
  7. श्याम बंसी बजाते हो या मुझे बुलाते हो
  8. घुंघरू बाजे रे बजरंग नाचे रे हनुमान भजन
  9. राधा तेरी चुनरी कमाल कर गयी काले काले कान्हा को लाल कर गयी
  10. तेरी मेरी कट्टी हो जाएगी माता भजन
  11. हर हर महादेव जय हर हर महादेव ब्रह्मा विष्णु सदाशिव
  12. छलिया छलिया कहे गुजरी छलियाँ रंग दिखावेगा
  13. श्याम सूंदर सा कोई भी सुन्दर नहीं
  14. बोलो हारे कृष्णा हारे राम बोलो हारे कृष्णा हारे राम
  15. कैसा ये जादू डाला रे बंसी बजाने वाले ने
  16. तंग करे है यो नन्द तेरो लल्ला गगरियाँ फोर के
  17. कला कला ना कह गोरी
  18. बोल राधा बोल अब तू जाएगी कहा
  19. तरसाने की आदत तेरी संवारे तेरा आँखे लड़ना गजब ढा गया
  20. सुन बरसाने वाली बोले कृष्णा मुरारी
  21. मटकी टूट जावेगी मात मेरी छो ने आवेगी
  22. हो राधा तेरी मटकी कमाल कर गई
  23. रब सजदे करदा है जिह्ना ने नच नच यार मनाया
  24. मटकी दे ने छोड़ रे ग्वालन मटकी दे ने छोड़
  25. हम को तुम्हारे प्यार ने इंसान बना दिया

Leave a Comment