नगरी हो गोकुल सी यदुकुल सा घराना हो
और चरण हो श्यामा के जहा मेरा ठिकाना हो
और चरण हो कान्हा के जहाँ मेरा ठिकाना हो
श्रद्धा हो सुदामा सी मीरा सी भक्ति हो
और धन्ना भगत जैसी निष्ठां और भक्ति हो
मेरी जीवन नैया हो घनश्याम खिवैया हो
और श्याम कृपा की सदा मेरे सर पे छैया हो
नगरी हो गोकुल सी यदुकुल सा घराना हो
और चरण हो श्यामा के जहा मेरा ठिकाना हो
और चरण हो कान्हा के जहाँ मेरा ठिकाना हो
यमुना सा किनारा हो निर्मल जल धरा हो
और दरश मुझे भगवन हर घडी तुम्हारा हो
वासुदेव सा त्यागी हो देवकी से महतारी हो
और कान्हा के जैसी संतान हमारी हो
Trending Bhajan
मैया री मैं तो वृंदावन चली जाऊंगी
यशोदा सी मैया हो बलराम सा भैया हो
और स्वामी तुम्हारे जैसा ही रस रचैया हो
नगरी हो गोकुल सी यदुकुल सा घराना हो
और चरण हो श्यामा के जहा मेरा ठिकाना हो
और चरण हो कान्हा के जहाँ मेरा ठिकाना हो