सुन्दर श्याम बिहारी प्यारी राधा गोरी,
नैनन में मेरे बस गई श्यामा श्याम की जोड़ी,
नैनन में मेरे बस गई श्यामा श्याम की जोड़ी।।
चंचल मुखड़ा अदा निराली,
अँखियाँ सुरमा होठन लाली,
एक खिलौना रास का एक है रास की भोरी,
नैनन में मेरे बस गई श्यामा श्याम की जोड़ी।।
सुन्दर श्याम बिहारी प्यारी राधा गोरी,
नैनन में मेरे बस गई श्यामा श्याम की जोड़ी,
नैनन में मेरे बस गई श्यामा श्याम की जोड़ी।।
अलबेला श्रृंगार निराला जो देखे वो हो मतवाला,
कहे रविंदर देख छवि दुनिया ये छोड़ी,
नैनन में मेरे बस गई श्यामा श्याम की जोड़ी।।
सुन्दर श्याम बिहारी प्यारी राधा गोरी,
नैनन में मेरे बस गई श्यामा श्याम की जोड़ी,
नैनन में मेरे बस गई श्यामा श्याम की जोड़ी।।
सिंगर – चित्र विचित्राजी