नया साल आया है श्याम साथ ही मनाएंगे
झूमेंगे तेरे साथ गाएंगे तेरे साथ खाटू आएंगे।।
हमने करली है तैयारी,तेरे खाटू आने की
बरसे मस्ती तेरे दर पे ,खुशी खाटू आने की
तेरा ले श्रृंगार साथ,सजाने खाटू आएंगे
झूमेंगे तेरे साथ गाएंगे तेरे साथ खाटू आएंगे।।
हमको हर बार ये नया साल तेरे साथ मनाना है
है तमन्ना कह दे बाबा,तुमको खाटू आना है
रखना शरण तेरी श्याम, मौज मनाएंगे
झूमेंगे तेरे साथ,नाचेंगे तेरे साथ खाटू आएंगे।।
तेरे भजनों पे हम झूमे,दुःख भूल जमाने के
आये मस्ती साथ बाबा, फिर तुझे नचाने में
भाव “तुलसी” तेरे श्याम, खाटू गाएंगे
झूमेंगे तेरे साथ,गाएंगे तेरे साथ खाटू आएंगे।।