प्रभु के शरण में आकर तो देखो
Prabhu Ke Sharan Me Aakar To Dekho
प्रभु के शरण में आकर तो देखो
मिले एक का दस लगा कर तो देखो
प्रभु के शरण में आकर तो देखो।।
जहाँ सर सभी का झुकता है आकर
उसी दर पे सर को झुककर के देखो
मिले एक का दस लगा कर तो देखो
प्रभु के शरण में आकर तो देखो।।
दुखी दीन में प्रभु का दर्शन मिलेगा
उनको गले से लगा कर तो देखो
मिले एक का दस लगा कर तो देखो
प्रभु के शरण में आकर तो देखो।।
मन नहीं दौड़ेगा स्थिर होगा
हरी नाम का रस पीला कर तो देखो
मिले एक का दस लगा कर तो देखो
प्रभु के शरण में आकर तो देखो।।
खाएंगे प्रभु प्रेम से मांग कर भी
गोपी सा प्रीत तुम लगाकर तो देखो
मिले एक का दस लगा कर तो देखो
प्रभु के शरण में आकर तो देखो।।
अगर हो समर्पण प्रहलाद जैसा
यही पर मिलेंगे बुलाकर तो देखो
मिले एक का दस लगाकर तो देखो
मिले एक का दस लगा कर तो देखो
प्रभु के शरण में आकर तो देखो।।
हमसे भी एक दिन रहोगे तुम आगे
मेरे संग तुम गुनगुना कर तो देखो
मिले एक का दस लगा कर तो देखो
प्रभु के शरण में आकर तो देखो।।
Chetavani Bhajan Lyrics
Prabhu Ke Sharan Me Aakar To Dekho
इन भगवन के भजन को देखे –
- चालो तिल गुड़ खिचड़ी खाकर मकर संक्रांति मनाएंगे
- जंगल सा दृश्य हो गया बाज़ार देखिए
- राजा गए रानी गयी सब बारी बारी से चले गए
- जस मछली का जीवन जग में जीवत है सब प्राणी
- अपने दुःख में रोने वाले मुस्कुराना सीख ले
- कर्म के लेख मिटे ना रे भाई
- दया कर दान भक्ति का हमें परमात्मा देना
- मुसाफिर कोशिश करता जा
- जो बीत गये वो पल दुबारा नही आते
- फूलों की है फुलवारी फूलों की बगिया सारी
- अपना नहीं कही तुम बिन और ठिकाना है
- मेरा मेरा मत कर पगले