प्रभु पार्श्व तेरा दरबार मेरे मन को लुभाता है
Prabhu Parshva Tera Darbar Mere Man Ko Lubhata Hai
प्रभु पार्श्व तेरा दरबार मेरे मन को लुभाता है,
तेरी छवि देखकर दादा, मुझे चैन आता है,
भैरव देव तेरा दरबार मेरे मन को लुभाता है,
तेरी छवि देखकर दादा, मुझे चैन आता है,
क्या खूब सजा सरकार,
तेरी लेऊँ नजर उतार।।
तेरे मुखड़े पे है नूर, बरसे नैनो से अमीरस धार,
जिसे देख चाँद शरमाये, ऐसा सजा मेरा दातार,
तेरी आंगिया में हीरा लाल,
शीश मुकुट तिलक है भाल,
लट धुंघराली गोरे गाल,
तेरे गल मोतियन की माल,
क्या खूब सजा सरकार,
तेरी लेऊँ नजर उतार।।
तेरा दिव्य स्वरूप का दादा, मैं कैसे करू बखान,
जब जब भी देखे तुझको, तेरा रूप भुलाये भान,
मेरे तुमसे जुड़े ये तार,
तुझे दिल मे लेऊँ उतार,
तेरा सूरज ओ दिलबर,
तुझे हरपल रहा निहार,
क्या खूब सजा सरकार,
तेरी लेऊँ नजर उतार।।
Prabhu Parshva Tera Darbar Mere Man Ko Lubhata Hai
इन जैन भजन को भी सुने –
- जैन धर्म हमे प्राणों से भी प्यारा है
- झंडा फ़हराओ केसरिया
- हरपल दर्शन री आस टूट्या कर्मारा बन्धन है
- मैं तो तीरथ करने आई बाहुबली चरणों में आई
- जो बंधन तोड़े उसे महावीर कहते है
- गुरु ज्ञान की हो बरसात आप के वचनो से
- लाखो चाँद खिले हो जैसे मुख है
- लाखों चाँद खिले हो जैसे
- चांदनपुर के गाँवों में बुला ले रे वीरा
- जीवन है पानी की बूँद कब मिट जाए रे