जब जब तेरी मोरछड़ी लहराती है
खाटू की मिट्टी की खुशबु आती है
तेरी प्यारी सूरत में वो जादू
जो खाटू हमे लाती है
प्यारा -प्यारा -प्यारा
सावरिया हमारा
तू ही बता कैसे रिझाऊ
कैसे सावरिया तुझको मनाऊ
एक बार कह दे आके मुझे तू
दिल क्या मै अपनी जान भी लुटाऊ
तेरे सिवा न कोई -सांवरे
प्यारा प्यारा प्यारा
सावरिया हमारा
जब से निहारी सूरत तुम्हारी
तब से चढ़ी है ऐसी खुमारी
दिन रात तेरी यादो में खोया
पागल सा कहती दुनिया ये सारी
दुनिया की कोई परवाह नहीं साँवरे
प्यारा प्यारा प्यारा
सावरिया हमारा
तूने किया मेरे लिए जो
न भूल पाऊ सारी उम्र वो
बस इक तमन्ना है
संजय की है
इस प्रेमी को अपने दिल से लगाओ
तू है मेरी जिंदगी साँवरें
प्यारा प्यारा प्यारा
सावरिया हमारा