प्यारे कान्हा भूल न जाना मेरे घर पे आना प्यारे कान्हा

प्यारे कान्हा भूल न जाना
मेरे घर पे आना प्यारे कान्हा

तर्ज – इचक दाना बीचक दाना

प्यारे कान्हा भूल न जाना
मेरे घर पे आना प्यारे कान्हा
भूल न जाना मेरे घर पर आना प्यारे कान्हा

प्यारे गोपाल जी को गोद में बैठूंगी
छोटा सा सांवरिया संग ले आउंगी
गेंद भावरा पतंग उड़ाओ
ला दूंगी खिलौना प्यारे कान्हा

प्यारे कान्हा भूल न जाना
मेरे घर पे आना प्यारे कान्हा

चन्दन के पाट पे बैठो गिरधारी
सोने की थाल में परसु हलवा पूरी आ
लड्डू पैदा जलेबी खाओ
खाओ जल्दी खाना प्यारे कान्हा

प्यारे कान्हा भूल न जाना
मेरे घर पे आना प्यारे कान्हा

यमुना के तट पे पनिया भरण को
पनिया भरण को चोरी भरण को चोरी चोरी जाउंगी
यमुना के तट पर ध्यान लगाउंगी
बंसी बजाओ रूप दिखाऊ
गाओ मीठा गाना प्यारे कान्हा

प्यारे कान्हा भूल न जाना
मेरे घर पे आना प्यारे कान्हा

Leave a Comment