सच्चे ह्रदय से श्याम का, सुमिरन किया करो,
जी भर के श्याम नाम का, प्याला पिया करो,
सच्चें ह्रदय सें श्याम का, सुमिरन किया करो।।
जिसकी दया से चल रही, तेरी ये जिंदगी,
करता नहीं क्यों बावरे, उसकी तू बंदगी,
थोड़ा सा वक्त श्याम को, अर्पण किया करो,
जी भर के श्याम नाम का, प्याला पिया करो,
सच्चें ह्रदय सें श्याम का, सुमिरन किया करो।।
जिसको भरोसा श्याम का, उसको फिकर नहीं,
रहता है श्याम साथ में , कोई भी डर नहीं,
घुट घुट के मर रहे हो क्यों, हंसकर जिया करो,
जी भर के श्याम नाम का, प्याला पिया करो,
जी भर के श्याम नाम का, प्याला पिया करो,
सच्चें ह्रदय सें श्याम का, सुमिरन किया करो।।
जीवन का भार सौंप दे, हाथो में श्याम के,
गोदी के लाल की तरह, रखेंगे थाम के,
कैसे लड़ाए लाड वो, अनुभव किया करो,
जी भर के श्याम नाम का, प्याला पिया करो,
सच्चें ह्रदय सें श्याम का, सुमिरन किया करो।।
जय जय करे जो बाबा की, उसकी विजय सदा,
उसका सितारा भाग्य का, रहता उदय सदा,
‘बिन्नू’ मगन हो बाबा की, जय जय किया करो,
सब कोई मगन हो बाबा की जय जय किया करो
जी भर के श्याम नाम का, प्याला पिया करो,
सच्चें ह्रदय सें श्याम का, सुमिरन किया करो।।
सच्चे ह्रदय से श्याम का, सुमिरन किया करो,
जी भर के श्याम नाम का, प्याला पिया करो,
सच्चें ह्रदय सें श्याम का, सुमिरन किया करो।।