शनि कहे बजरंग बली से सुनो वीर हनुमान
Shani Kahe Bajrangbali Se Suno Veer Hanuman Lyrics In Hindi
शनि कहे बजरंग बली से सुनो वीर हनुमान
चलो साथ में दोनों मिल कर भगतो का कल्याण
कुछ आप की शक्ति से कुछ मेरी शक्ति से,
हनुमान की शक्ति से शनिदेव की शक्ति से
दर दर ठोकर खा के इंसान दुःख से पार न पायेगा
राम नाम का जाप करे वो भक्त आप को भाये गा,
उस के उपर किरपा आप की पल में ही हो जायेगी
शनी दोष और साडे साती में मुक्ति मिल जायेगी
उस के सारे कष्टों का प्रभु हो जाएगा निदान
कुछ आप की शक्ति से कुछ मेरी शक्ति से,
मोह माया में फस कर प्राणी जो भी आप को बुला है
धन वेवव के कारण बस ये अपने मद से बुला है
सादे साती बन कर उस के पास मैं जाउगा
निज परकोप से उसको मैं शुभ करम ही सिखाउगा
दीं दुखी की सेवा कर हर मानव बने महान
कुछ आप की शक्ति से कुछ मेरी शक्ति से,
शनि कहे बजरंग बली से सुनो वीर हनुमान
चलो साथ में दोनों मिल कर भगतो का कल्याण
कुछ आप की शक्ति से कुछ मेरी शक्ति से,
हनुमान की शक्ति से शनिदेव की शक्ति से
Hanuman Aur shani Dev Ki Shakti Lyrics English
इन शनि देव भजन को भी सुने –
- आज शनिवार है शनि जी का वार है
- ये है शनि कथा मेरे भाई मेरे बंधू हो सुनो राजा
- शनि जयंती आ गई रे झूमो नाचो रे गाओ
- शनि शिंगणापुर से मेरा भाग खुल गया रे
- शनि देव के बनो उपासक शनि है बड़े महान रे
- शनि शिंगणा पुर गांव इक तीर्थ बना है
- शनि देव सहारा है हम सबने पुकारा है
- करे जो नाश संकट का शनि देव शिगनापुर वाले
- शनि देव आरती – जय जय जय श्री शनि देव भक्तन