शिव भोले का नाम सुमीर ले

शिव भोले का नाम सुमीर ले
ध्यान तू शिव चरणों में धर ले
बंदे शिव को मना बन्दे शिव को मना
बंदे ध्यान लगा बंदे ध्यान लगा
शिव भोले का नाम सुमीर ले

गंगा में नहाले तू डूबकी लगा कर
मनको जगा ले तू ज्योती जला कर
रख दिल में श्रद्धा तू शिव को नमन कर
बंदे खुद को भुला बन्दे खुद को भुला
बंदे शिव को मना बंदे ध्यान लगा
शिव भोले का नाम सुमीर ले

वो भोले भाले है दीनो के दाता
हर लेते संकट वो किस्मत विध्याता
भोले की भक्ति तू दिल में बसा ले
बंदे खुद को जगा बन्दे खुद को जगा
बंदे शिव को मना बंदे ध्यान लगा
शिव भोले का नाम सुमीर ले

पागल विसरियां तू कुछ भी न जाने
ध्यान का मतलब तू इतना ही माने
करले रश्मी मात पिता की दिल से तू सेवा
सोया भाग्य जगा सोया भाग्य जगा
बंदे शिव को मना बंदे ध्यान लगा
शिव भोले का नाम सुमीर ले

https://www.youtube.com/watch?v=N28uJ0ODqAY

Leave a Comment