एक पुष्प ओर एक बेलपत्र,
एक लोटा जल की धार,
इतनी सी भक्ति से होता भक्तों का उद्धार ।।
योगी मुनि सब ध्यान लगावे
नारद शरद भी शीश नवावे
शिव शम्भू शंकरा भोले
शिव शम्भू शंकरा भोले।।
नाम है ऊँचा देवों में इनका,
वंदना करते इनकी देवी देवता,
शिव शम्भू शंकर भोले,
शिव शम्भू शंकर भोले,
हाथों में डमरू जिनके काल नाग साथ,
लीला अपरम्पार है जिनकी वो है भोलेनाथ,
शिव शम्भू शंकर भोले ।।
शंकर सबके संकट हरते,
बाधाओं को दूर वो करते
योगी मुनि सब ध्यान लगावे,
शारद नारद भी शीश नवावे,
शिव शम्भू शंकरा भोले ।।
हम सबके संकटहारि,
हम सबके आप ही स्वामी,
जय जय जय अनंतकारी,
जय जय जय जय अविनाशी,
शिव शम्भू शंकरा भोले।।
उनसे ही है दुनिया सारी,
शृष्टि के वो है पालनहारी,
नाम है ऊँचा देवों में इनका,
वंदना करते इनकी देवी देवता ।।
एक पुष्प ओर एक बेलपत्र,
एक लोटा जल की दार,
इतनी सी भक्ति से होता भक्तों का उद्धार।।