श्री राम की जय जय बोलो राम नाम जपो प्यारे होंगे वादे तेरे न्यारे

श्री राम की जय जय बोलो
राम नाम जपो प्यारे होंगे वादे तेरे न्यारे
तेरी बिगादी राम बनाएंगे
श्री राम की जय जय बोलो।।

राम गुन गाये हनुमान लाला
भक्तो में नाम है सबसे बड़ा
बनो राम के दीवाने झूमो होके मस्ताने
कभी गम ना तुझको सतेंगे
श्री राम की जय जय बोलो।।

राम जैसा हुआ ना कोई बेटा ना भाई
मर्यादा पुरुषोत्तम मेरे रघु राय
करो बैर ना लड़ाई
सुनो सुनो मेरे भाई सब
मिलकर खुशियां मांगेंगे
श्री राम की जय जय बोलो।।

अजय इंद्रजीत की चली है टोली
बोलो रे भक्तो श्री राम की बोली
देव लोक हरसय फूल बरसाये
सब विजय पताका लेहरेंगे
श्री राम की जय जय बोलो।।

Shri Ram Ki Jay Jay Bolo bhajan Lyrics